Surprise Me!

कोहरे की चादर में लिपटा रहा कोटा शहर... आगे ऐसा रहेगा मौसम जाने

2024-12-29 2,744 Dailymotion

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हाड़ौती अंचल में शुक्रवार को मावठ गिरी। उसके बाद वातावरण में नमी आने से शनिवार व रविवार को घना कोहरा छाया रहा। शनिवार को दिनभर धूप नहीं ​खिली तो रविवार को भी दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की धूप ​खिली। कड़ाके की सर्दी के चलते दिन में अलाव जल उठे। कोटा शहर को भी सुबह घने कोहरे ने अपनी चादर में लपेट लिया। घने कोहरे के कारण सूरज की पहली किरण भी जमीन तक नहीं पहुंच पाई, जिससे पूरा दिन ठंडा और धुंधला बना रहा।