मुरैना/मध्य प्रदेश: मुरैना में प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों की किस्मत बदल रही है। दशकों से किराया देकर मकान में रह रहे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुरैना में अपने खुद के पक्के मकान मिले हैं। यहां के लोगों में पहले से काफी खुशी है। उनका कहना है कि वे पहले किराए के मकान में रहते थे, लेकिन अब अपने खुद के मकान के मालिक बन चुके हैं। ये सब सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हो सका है। लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहना एक सुखद अनुभव है। हमें खुशी है कि हमने अपने जीवन में खुद का मकान हासिल किया। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण संभव हुआ है। अन्यथा जितना हम कमाते हैं, उसमें केवल अपनी रोजमर्रा की जरूरतें ही पूरी कर सकते थे।
#PMAY #HousingForAll #Morena #DreamHome #AffordableHousing #ModiGovernment