Surprise Me!

Ballia ठंड के साथ छाया dense fog, लोग bonfire का ले रहे सहारा

2025-01-05 5 Dailymotion

बलिया: बलिया में घने कोहरे के कारण सड़कों पर आवागमन बहुत कम हो गया है। कोहरे के चलते वाहन चलाने में काफी दिक्कत हो रही है और ड्राइवरों को सावधानी बरतनी पड़ रही है। वाहन चालक वाहन की हेडलाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी धर्मराज प्रजापति ने कहा, "यह बहुत मुश्किल है, पिछले दो-तीन दिनों से ठंड बहुत ज़्यादा है, बहुत ठिठुरन है। गाड़ी चलाना भी मुश्किल है।"

#Densefog #Ballia #cold #bonfire #UttarPradesh #Winter