Surprise Me!

Shiv sena विधायक के ‘वेश्या’ वाले बयान पर संजय राउत ने साधा निशाना

2025-01-06 21 Dailymotion

मुंबई: शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने मतदाताओं के लिए कहा था कि आपसे अच्छी तो वेश्या है। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विधायकों को मतदाताओं से क्या कहना चाहिए, यह उनका प्रश्न है। मतदाताओं को किसने खरीदा ? अगर आज सत्ताधारी उन्हें वेश्या, रखैल, गुलाम समझते हैं, तो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस पर विचार करना चाहिए। ऐसे विधायकों का इस्तीफा लिया जाना चाहिए। मोदीजी महिलाओं के सम्मान को कितनी प्राथमिकता देते हैं ? महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर क्या कार्रवाई करेंगे ? वहीं रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी पर विवादित टिप्पणी करने पर संजय राउत ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी पिछले करीब 10 सालों से सत्ता में हैं। भाजपा हताश हो चुकी है। उनका अपनी भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है। अगर पीएम मोदी वाकई महिलाओं का सम्मान करते हैं तो उन्हें रमेश बिधूड़ी को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

#sanjayraut #shivsena #shivsenaubt #sanjaygaikwad #ajitpawar #rameshbidhuri #atishi #priyankagandhi