एक समय था जब हिंदी सिनेमा के अभिनेताओं को एक उपनाम देकर उन्हे सम्मानित किया जाता था। जैसे दिलीप कुमार को ट्रजिडी किंग, अमिताभ बच्चन को महानायक, शाहरुख खान को किंग और आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट, लेकिन नई जेनरेशन के एक्टर को कोई ऐसा टैग नहीं मिल रहा है। इस सवाल पर देखिए आमिर खान ने क्या जवाब दिया। #aamirkhan #junaidkhan #amitabhbachchan