प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन किया गया है। ऐसे में वहां दुकाने लगाने वाले दुकानदारों की चांदी हो गई है। उनकी आमदनी लगातार बढ़ रही है। उनका धंधा बढ़िया चल रहा है। वहां उनको न तो पुलिस का रोक-टोक है। उनको खाने-पीने को भी मुफ्त में मिल जा रहा है । इसके लिए वो लोग लगातार पीएम मोदी को धन्यवाद दे रहे हैं।
#MAHAKUMBH2025 #PMMODI #BUSINESS #PRAYAGRAJ #SHOPKEEPER