दिल्ली: आज संसद में देश का आम बजट पेश होने वाला है। निर्मला सीतारमण इस बार अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं। बजट पेश करने के लिए वो अब वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं। थोड़ी देर में वे राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की प्रति सौंपेंगी।
#NirmalaSitharaman #FinanceMinistry #eighthbudget #budget