रायपुर, छत्तीसगढ़: पूर्ण बजट पर बात करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है। हम उनका स्वागत करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं। यह देश का बजट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का विजन है। यह बजट उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मध्यम वर्ग के लिए कई प्रावधान और विजन लेकर आया है।
budget #budget2025 #nirmalasitharaman #pmmodi #bjp #middleclass #viksitbharat #chhattisgarh #cmvishnudevsai