दिल्ली: दिल्ली चुनाव में बाबरपुर विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार गोपाल राय ने अपना वोट दिया। गोपाल राय ने कहा कि प्रणाम सकारात्मक रहेगा क्योंकि जनता काम करने वाली सरकार चुनने जा रही है। आरोप प्रत्यारोप की नहीं अब सच्चाई सामने आ रही है। बीजेपी पत्रकार, पुलिस- प्रशासन सब पर हावी हो रही है। बीजेपी बौखला गई है इसलिए ऐसा कर रही है। यह सब देखकर भी चुनाव आयोग चुप है। यह गलत है। जनता से बस अनुरोध है कि वह मतदान का रिकॉर्ड तोड़े हम काम का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
#delhi #delhielection #election2025 #gopalrai #delhi #bjp #aap #arvindkejriwal #cmatishi