मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हर राज्य में पतन का सामना कर रही है। मैंने महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में यह देखा है, जहां आंतरिक संघर्ष और कांग्रेस की कलंकित छवि के कारण कोई विकास नहीं हुआ, केवल आंतरिक कलह ही देखने को मिली है। कांग्रेस के भीतर नेतृत्व का संकट है। यहां तक कि कांग्रेस के सदस्य भी राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानते। आप के साथ उनके रिश्ते विरोधाभासों से भरे हैं। इंडी गठबंधन में दरार भी इस अस्थिरता को दर्शाती है। ये कारक बताते हैं कि कांग्रेस वहां नहीं जीत सकती।
#delhi #delhielection #election2025 #gopalrai #delhi #bjp #aap #arvindkejriwal #cmatishi #exitpoll