लखनऊ: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में पुलिस की एक आरक्षी अंजनी कुमार राय की भी मौत हुई थी। इसको लेकर अजय राय ने कहा कि अंजनी कुमार राय जो पुलिस में हैं उनके परिवार के लोग भी पुलिस में हैं, हम पांच तारीख को उनके घर जाते हैं और पांच तक कोई भी उनके घर नहीं गया और जब पांच को हम जाते हैं तो 6 तारीख को गाजीपुर के एसपी जाते हैं शोक संवेदना प्रकट करते हैं। पुलिस की जनरल डायरी में दर्ज है कि उनकी 29 तारीख को मृत्यु हुई और पुलिस कह रही है कि कुंभ भगदड़ में उनकी मृत्यु नहीं हुई जबकि उनकी जनरल डायरी में 29 को मौत का जिक्र है। इसके अलावा अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने और आम आदमी पार्टी के खिलाफ एसीबी में शिकायत पर भी अजय राय ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#ajayrai #congress #upcongress #mahakumbh #uppolice #anticorrutionbureau #aamaadmiparty