Surprise Me!

इस्लाम की उत्पत्ति पर बोले IAS Niyaz Khan, ‘पहले सब हिंदू ही थे’

2025-02-17 16 Dailymotion

भोपाल, मध्य प्रदेश: चर्चित आईएएएस अधिकारी नियाज़ खान ने अपने उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि “इस्लाम अरब का धर्म है यहां सभी मूल रूप से हिंदू थे”। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि इस्लाम मूल रूप से अरब में उभरा और बाद में मलेशिया और इंडोनेशिया सहित 57 से अधिक देशों में फैल गया। वहां के कई लोग, खासकर आदिवासी समूह, मूल रूप से हिंदू धर्म के अनुयायी थे। समय के साथ, दो प्रमुख समुदाय बने, लेकिन उनकी उत्पत्ति एक ही थी। जेनेटिक टेस्ट से पता चलता है कि सभी का संबंध भारत से है।

#iasofficer #niyazkhan #muslims #islam #hinduism #india #arabiccountries