भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को पीटने के बाद अपने तीनों लीग मैच जीतकर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेगा। टीम को लगातार मिल रही सफलता के पीछे बाकी सभी खिलाड़ियों के साथ साथ कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा योगदान है लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने हिटमैन को लेकर ऐसा आपत्तिजनक ट्वीट किया जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ लोग आक्रोशित हो उठे। शमा ने एक्स पर पोस्ट किया कि रोहित शर्मा एक ‘मोटे’ खिलाड़ी हैं, उन्हें अपना वजन कम करना चाहिए, साथ ही वो भारत के सबसे प्रभावहीन कप्तान भी हैं। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स शमा मोहम्मद को ट्रोल करने लगे।
#rohitsharma #shamamohammed #bodyshaming #congress #bjp #tmc #shivsena #championstrophy #indiancricketteam