Surprise Me!

ग्रामीण आजीविका के लिए पुंछ में स्वचालित दूध इकाइयों का शुभारंभ

2025-03-05 2 Dailymotion

पुंछ, जम्मू कश्मीर: पुंछ में पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के अभियान के तहत तहसील हवेली में दो स्वचालित दूध संग्रह इकाइयों (एएमसीयू) का उद्घाटन जिला विकास उपायुक्त विकास कुंडल ने किया। समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) के तहत खानेतर डेयरी सहकारी समिति और सांई बाबा स्वयं सहायता समूह में स्थापित इन इकाइयों का उद्घाटन समारोह बुधवार को डॉ शेख मोहम्मद यूनिस की अध्यक्षता में हुआ। कुंडल ने इसे डेयरी किसानों और ग्रामीण आजीविका के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया जबकि इकाई प्रमुख हाजी बर्फ दीन ने दूरदराज क्षेत्रों में ऐसी सुविधा के लिए पीएम को धन्यवाद दिया।

#Poonch #JammuKashmir #PMModi #FarmersIncome #DairyFarming #AMCU #HADP