Surprise Me!

Mansukh Mandaviya ने लॉन्च किया Khelo India Para Games

2025-03-19 14 Dailymotion

दिल्ली: खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025, 20 तारीख से शुरू होकर 7 दिन चलेगा। लॉन्च कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने नए लोगो, शुभंकर और गान का अनावरण किया। उन्होंने कहा, दूसरा संस्करण दिल्ली के जेएन स्टेडियम में शुरू हुआ जिसमें 1300+ पैरा-एथलीट 6 खेलों में भाग लेंगे। जिंदल सॉ की निदेशक स्मिनू जिंदल ने कहा, पैरा-एथलीट बुनियादी चिंताओं से मुक्त होकर खेल पर फोकस करें और भारत के लिए पदक जीतें।

#KheloIndiaParaGames #ParaGames2025 #DelhiParaGames #ParaAthletes #KheloIndia