पंजाब: पंजाब सरकार में मंत्री लाल चंद कटारूचक ने IANS से कहा, आज कांग्रेस विरोध कर रही है लेकिन मैं हकीकत का गवाह हूं। मैं भी आंदोलन से आया हूं। कांग्रेस के शासन में हमने पुलिस के डंडे खाए। कई बार जेल भी गया- ये निर्विवाद तथ्य हैं। हमारी सरकार में ऐसा कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ। हम किसानों को अपना भाई मानते हैं। हम खेतों में पले-बढ़े हैं। कांग्रेस को समझना चाहिए कि विपक्ष में होने का मतलब बेबुनियाद आरोप लगाना नहीं है।
#Punjab #AAP #LalChandKataruchak #Congress #Farmers #Protests