IANS Exclusive: पंजाब किंग्स के कुलदीप सेन ने भारतीय टी20 टीम में वापसी के बारे में IANS से बात करते हुए कहा, मुझे अपने ऊपर भरोसा है। मैंने एक किसी एक फॉर्मेट पर फैसला नहीं किया है। मुझे टी20, वनडे पसंद हैं और मैंने रणजी मैच भी खेले हैं। मैं टेस्ट सहित किसी भी फॉर्मेट के लिए तैयार हूं। बुमराह, सिराज, शमी के साथ भारत की तेज गेंदबाजी आज विश्व स्तरीय है। पीबीकेएस में श्रेयस अय्यर की कप्तानी के बारे में सेन ने उनके शांत व्यवहार और नेतृत्व की प्रशंसा की। श्रेयस शांत रहते हैं और गेंदबाजों को अपनी योजनाओं को अंजाम देने की आज़ादी देते हैं। वे मज़बूत निर्णय लेने वाले एक बेहतरीन कप्तान और इंसान हैं।
#KuldeepSen #PunjabKings #IndianCricket #T20 #ODI #TestCricket