Surprise Me!

Watch Video: स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक धरोहरों और शौर्यगाथाओं का प्रदर्शन

2025-03-30 102 Dailymotion

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पर्यटक स्वागत केंद्र जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में डीआरडीए हॉल में पर्यटन आधारित भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक छोटूसिंह भाटी और जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया और जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सोनार दुर्ग, पटवा हवेली, नथमल हवेली, सालिम सिंह की हवेली, कलात्मक जैन मंदिर, बड़ाबाग, अमरसागर, मूलसागर, लौद्रवा जैन मंदिर, आकल वुड फॉसिल पार्क, लोंगेवाला युद्ध स्थल, वार म्यूजियम, तनोट राय मंदिर, बाबा रामदेवरा, कुलधरा और सम सैंड ड्यून्स जैसे जैसलमेर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया।