Surprise Me!

मां की ममता भली - भली, भक्तों के दुख संकट हरे...

2025-04-05 269 Dailymotion

अंबे माता मंदिर में देर रात तक बही भजनों की सरिता
अजमेेर. बजरंगढ चौराहा िस्थत अंबे माता मंदिर में नवरात्र के उपलक्ष्य में भजनों की सरिता बही। रात्रि नौ बजे शुरू हुई भजन संध्या का दौर देर रात तक चला। भजन गायक प्रमोद त्रिपाठी,रितु पंचाल व मोहित चौपड़ा ने भजनों की मोहक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान माता का दरबार भी सजा। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया।