देवास ( मध्य प्रदेश ) - वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देवास शाजापुर के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निवास पर पहुंचकर बधाई दी। वहीं देवास शाजापुर से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मैं सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं की उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में नया कानून आया है। वक्फ में लोग भू माफिया की तरह कार्य कर रहे थे। कानून से उनके कार्यों पर अंकुश लगेगा और वे नियंत्रण में आएंगे। उन्होंने कहा कि वक्फ के कानून का फायदा केवल गैर मुस्लिम लोगों को नहीं होगा। इस से फायदा उन गरीब मुसलमानों को होगा जिनके कल्याण के लिए के लिए वक्फ कुछ नहीं करता था। इस वक्फ कानून के लिए मैं नरेंद्र मोदी सरकार का आभार व्यक्त करता हूं और बधाई देता। महेंद्र सिंह सोलंकी ने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करने का है। वो केवल विरोध करने के लिए विरोध करते हैं। कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है।
#CONGRESS #WAQFAMENDMENTACT #BJP #DEWAS #MAHENDRASINGHSOLANKI