कटरा, जम्मू कश्मीर: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी आशीष चौहान ने जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। आशीष चौहान ने इस दौरान आईएएनएस से कहा कि मैं आज पहली बार माता जी के दरबार में वैष्णो देवी आया हूं। बहुत पुण्य नगरी है और हम अपना सौभाग्य समझते हैं कि आज के दिन मां की आज्ञा हुई कि आज आपको यहां आना है तो कई बार संयोग ऐसे बनते हैं जीवन में कि व्यक्ति ने सोचा भी नहीं होता। हमने सोचा भी नहीं था हम आज यहां पर आएंगे लेकिन आज दर्शन भी अच्छे हुए और बहुत धन्य अनुभव कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के सवाल पर भी जवाब दिया।
#VaishnoDevi #AshishChauhan #NSE #MataVaishnoDevi #SpiritualJourney #DivineBlessings #Katra #FirstDarshan #HolyPilgrimage #IndianCulture #FaithAndDevotion