पटना ( बिहार ) – बिहार की राजधानी पटना में तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जब से माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से देशद्रोहियों पर कड़ी नजर रखी गई है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के मार्गदर्शन में आतंकवाद अब समाप्ति की ओर है। अब कोई देश द्रोही बचने वाला नहीं है। वक्फ संशोधन कानून को कूड़ेदान में डालने के तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि जनता उनके राजनीति के पन्नों को फाड़ कर फेंक रही है। देश की संसद से ये कानून पास हुआ है इसलिए किसी की औकात नहीं है कि इस कानून को ना माने। वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग इस कानून को समझ नहीं रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की पलायन रोको यात्रा पर कहा कि बिहार में 15 साल के आरजेडी-कांग्रेस राज में सबसे ज़्यादा पलायन हुआ है। हम लोग के राज में पलायन रुका है।
#PATNA #BIHAR #NITYANANDRAI #TERROR #CONGRESS #RJD #WAQFAMENDMENTACT