Charu Asopa Left Mumbai : टीवी और सोशल मीडिया पर पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस चारू ने हाल ही में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब मुंबई छोड़कर बीकानेर जा रही हैं। उनका ये फैसला किसी मजबूरी का नहीं, बल्कि माँ के रूप में लिया गया एक सोच-समझकर लिया गया कदम है। वीडियो में चारू ने कहा कि वह एक्टिंग नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन अब उनकी प्राथमिकता उनकी बेटी जियाना है।
#CharuVlog #MumbaiToBikaner #EmotionalDecision #WorkingMom #ActressLife #MotherFirst #CharuEmotionalVideo #ViralVideo #MomGoals #BoldMove #CharuNews #BikanerShift
~PR.115~ED.118~HT.336~