सलमान खान एक बार फिर फिटनेस मोड में लौट आए हैं। 59 वर्ष की उम्र में भी उनकी एनर्जी और फुर्ती सभी को चौंका रही है। हाल ही में उन्होंने जामुन के पेड़ पर आसानी से चढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे पेड़ की ऊंची शाखा को हिलाते नजर आ रहे हैं ताकि जामुन नीचे बिछाए कपड़े पर गिरें। अब सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम से दो तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे वर्कआउट करते हुए अपने मजबूत बाइसेप्स दिखा रहे हैं। इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी प्रतिक्रिया दी है।
#SalmanKhan #FitnessMode #GymLife #WorkoutMotivation #BollywoodStar #BicepsGoals #Inspiration #59AndFit #JamunTree #ViralVideo #HealthGoals