Surprise Me!

West Bengal की हिंसा को लेकर Shiv Sena नेता ने INDI Alliance पर साधा निशाना

2025-04-15 13 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने पश्चिम बंगाल में हिंसा होने और कुछ लोगों की मौत होने के मामले पर कहा कि बतौर मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ऐसे मामलों को संभालने में पूरी तरह से फेल हुई है और तुष्टिकरण की भावना मुख्यमंत्री फैलाने का काम खुद करें तब हमें ऐसा माहौल देखने को मिलता है। वहीं वोटबैंक तुष्टिकरण के लिए ऐसा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम वोट बैंक को टारगेट करना इंडिया गठबंधन के लोग करते हैं फिलहाल अभी इंडिया गठबंधन बचा ही नहीं है लेकिन उसमें से अभी भी कुछ पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। पश्चिम बंगाल जैसी स्थिति महाराष्ट्र में बनने के सवाल पर राजू ने कहा कि जिस तरह से वो वक्फ के लोगों के साथ भी मिल रही हैं तो जो हिन्दू इसमें ज़ख्मी हुए हैं जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों से भी मिलना चाहिए।

#RajuWaghmare #MamataBanerjee #WestBengalViolence #PoliticalControversy #VoteBankPolitics #ShivSena #INDIAAlliance #AppeasementPolitics #HinduMuslimTensions #WaqfBoard #MaharashtraPolitics