अहमदाबाद. पनीर खाने के शौकीन लोगों को चेतने की जरूरत है। ऐसा इसलिए है कि क्योंकि शहर में मिलावटी और अखाद्य पनीर की बिक्री हो रही है। अहमदाबाद महानगर पालिका के खाद्य विभाग की ओर से की गई जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। इस पर मनपा ने सख्त कदम उठाते हुए 15 दिन में पांच इकाइयों को सील कर दिया। 249 खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं, जिसमें से भी नौ नमूनों के परिणाम सबस्टैंडर्ड आए हैं।