पाकिस्तान की एक बार फिर से इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। दरअसल अलग-अलग तरह से फर्जी वीजा का जुगाड़ कर सऊदी अरब गए 4700 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को अवैध रूप से भीख मांगने के आरोप में सऊदी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया है। सऊदी में भीख मांगना क्राइम की श्रेणी में आता है, इसके लिए बाकायदा 6 महीने तक की सजा होती है।
#Pakistan #PakistaniBaggers #SaudiArabia #SaudiVisa #Arab #PakistanInsult #PakistaniBaggersInSaudi
~ED.110~GR.125~HT.410~