जयपुर, राजस्थान: आईपीएल के रोमांच के बीच फिक्सिंग का जिन्न फिर मंडराने लगा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला हारने के बाद इस पर विवाद शुरू हुआ। RCA एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप भियाणी ने मैच फिक्सिंग को लेकर फ्रैंचाइजी पर आरोप लगाए गए हैं। इसके कारण जयपुर में बाकी बचे आईपीएल मैचों के आयोजन पर संकट के बाद मंडराने लगे हैं। बीसीसीआई ने इस बार आयोजन की जिम्मेदारी राज्य क्रीड़ा परिषद को दी है। आरोपों को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार और क्रीड़ा परिषद को पत्र भी लिखा है। क्रीड़ा परिषद के सचिव नीरज के पवन ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि मैच जयपुर से शिफ्ट न हो। मैच फिक्सिंग के आरोप निराधार हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमें बीसीसीआई ने जिममेदारी दी है और हम आईपीएल करा रहे हैं। किसी के पास अगर साक्ष्य हैं तो उनको सबूतों के साथ बात करनी चाहिए।
#IPL2025 #MatchFixingAllegations #RajasthanRoyals #LucknowSuperGiants #JaipurIPL #BCCI #CricketControversy #RCADispute