अंड्यूरिल इंडस्ट्रीज़ (Anduril Industries) ने अमेरिकी नौसेना के STANDARD मिसाइल कार्यक्रम के तहत विकसित अपने 21-इंच के ठोस ईंधन वाले हाइपरसोनिक रॉकेट मोटर का दो बार सफल परीक्षण कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है।
इन परीक्षणों की सफलता से यह साबित हुआ है कि अंड्यूरिल न केवल उच्च तकनीक पर काम कर रहा है, बल्कि वह बड़ी मात्रा में उत्पादन की ओर तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार भी है।
स्रोत: Anduril Industries