दुर्ग ( छत्तीसगढ़ ) - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ छत्तीसगढ़ के भिलाई में जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र और बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा सिविक सेंटर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश बताया जिसका मकसद देश के भीतर भय और सांप्रदायिक तनाव फैलाना है। बीजेपी नेता जयप्रकाश यादव ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि जो पर्यटक शांति और सुकून की तलाश में पहलगाम गए थे, उन्हें आतंकवादियों ने जानबूझकर निशाना बनाकर मार डाला। अब बहुत हो चुका। पाकिस्तान को इसका करारा जवाब देना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन में कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोग भी शामिल हुए। आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई।
#PAHALGAM #TERRORISTATTACK #JAMMUKASHMIR #BJP #DURG #BJP