लखनऊ, यूपी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले के तहत देशभर में 51,000 नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लखनऊ में रोजगार मेले के तहत 250 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 250 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना मोदी सरकार का एक राष्ट्रीय संकल्प है। यह केवल एक नियुक्ति नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है। कार्यक्रम में विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
#RozgarMela #EmploymentOpportunities #PMModi #JobFair #NewIndia #SelfReliantIndia #GovernmentJobs #YouthEmpowerment #LucknowEvent #CareerOpportunities