Surprise Me!

महाराष्ट्र: मुंबई में लगी सोना-चांदी सप्लाई करने वाली वेंडिंग मशीन

2025-04-29 9 Dailymotion

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इन दिनों सोना और चांदी की आपूर्ति करने वाला वेंडिंग मशीन लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. हैरान होने की बात नहीं है. ये वेंडिंग मशीन स्नैक्स या सॉफ्ट ड्रिंक सप्लाई नहीं करता. ये खरीदारों को निवेश करने या प्रियजनों को भेंट देने का साधन मुहैया कराता है. वेंडिंग मशीन एक पॉश मॉल में लगाई गई है. इसे लगाने वाली कंपनी का दावा है कि ये खरीदारों को वास्तविक बाजार मूल्य पर कीमती धातु उपलब्ध कराती है. इसलिए उन्हें कीमत के दर की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जो ग्राहक बड़ी खरीदारी करने से पहले इसे आजमाना चाहते हैं, वे सिर्फ आधा ग्राम सोना या पांच ग्राम चांदी खरीद सकते हैं. भुगतान करना आसान है. अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड स्वाइप करें या यूपीआई का इस्तेमाल करें. खरीदारों को चिंता हो सकती है कि अगर भुगतान करने के बाद मशीन से मन मुताबिक उत्पाद नहीं निकला क्या उन्हें मशीन को हिलाना-डुलाना पड़ेगा? कंपनी ने भरोसा दिया है कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी मुंबई के अलावा दूसरे महानगरों में भी ऐसी वेंडिंग मशीनें लगाने की योजना बना रही है.