Surprise Me!

Shahjahanpur में Ganga Expressway पर लड़ाकू विमानों ने किया रिहर्सल

2025-05-02 11 Dailymotion

शाहजहांपुर ( यूपी ) – आज शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो का रिहर्सल किया। लड़ाकू विमानों का रिहर्सल देखने के लिए 500 से ज्यादा स्कूली बच्चों को बुलाया गया था। गंगा एक्सप्रेसवे की खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस वे पर 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है। इसी हवाई पट्टी पर आज मिराज जगुआर, मिग 29 और राफेल ने अपनी ताकत दिखाई। इसके अलावा कैरियर एयरक्राफ्ट, और हरक्यूलस को भी उतारा गया। एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी बनाने वाली कंपनी अदाणी ग्रुप के मैनेजर भैरव सिंह का कहना है कि ये हवाई पट्टी सबसे मजबूत है और इस पर किसी भी वक्त फाइटर प्लेन को उतारा जा सकता है।


#GangaExpressway #Shahjahanpur #TouchandGORehursal #FighterJets