नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए हज यात्रा को आसान बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। अब अकेली महिलाओं को भी बिना किसी 'मेहरम' के हज यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी गई है, जो पहले संभव नहीं था। इससे उन महिलाओं को भी हज पर जाने का मौका मिलेगा जो अकेले यात्रा करना चाहती हैं। हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आज हमारी 51 बहनें हज के मुकद्दस सफर पर बिना मेहरम के जा रही हैं। यह महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा उदाहरण है।
#WomenEmpowerment #Hajj2025 #SoloWomenTravel #BreakingBarriers