कुचामनसिटी: कुचामन थाना क्षेत्र के जिलिया के पास हाइवे पर गुरुवार शाम लगभग साढ़े चार बजे गद्दे के फॉम से भरे कंटेनर में आग लग गई. इससे उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और अपनी जान बचाई. राहगीरों की सूचना पर दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक कंटेनर में गद्दे व सोफे निर्माण में काम आने वाला फॉम पूरी तरह जल चुका था. ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए चालक और परिचालक को बाहर निकाला. हालांकि तब तक दोनों मामूली रूप से झुलस गए थे. थानाधिकारी सतपाल चौधरी ने बताया कि कंटेनर अजमेर से सीकर जा रहा था. आग की लपटें काफी तेजी से उठने लगी, तब ड्राइवर ने कंटेनर को सड़क किनारे लाकर खड़ा किया.