दिल्ली – रक्षा विशेषज्ञ और मेजर जनरल ( रिटा.) पीके सहगल ने सीजफायर को लेकर पाकिस्तान पर बरसते हुए कहा कि पाकिस्तान पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि सीजफायर की बात करके पाकिस्तान ने तीन घंटे के भीतर उसे तोड़ते हुए भारत पर हमला किया। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करके भारत को धोखा दिया है। इसी दौरान पाकिस्तान लगातार झूठ फैला रहा है। पाकिस्तान की तरफ से किसी भी आतंकी वारदात को एक्ट ऑफ वार मानने के भारत के बयान पर पीके सहगल ने कहा कि ये बहुत ही बढ़िया बयान है। इससे भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बता दिया है कि भारत किसी प्रकार की आतंकी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के 100 घंटों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी है। पाकिस्तान के लगभग सारे बड़े एयरबेस बर्बाद कर दिए हैं। एलओसी के समीप पाकिस्तान के सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को भी तबाह कर दिया है। वहीं उन्होंने ट्रंप के बयान पर उन्होंने कहा कि ये द्विपक्षीय संधि है लेकिन अगर ट्रंप इसका क्रेडिट लेना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है।
#PMModi #OperationSindoor #PKSehgal #Defence #Pakistan