दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया दी है। कपिल सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण अभी सुना। सारा देश, देश की जनता सेना को सैल्यूट करती है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पीएम ने अपने भाषण में ट्रंप का जिक्र तक नहीं किया। ट्रंप ने कहा था कि हमने यह सीजफायर कराया और पाकिस्तान और भारत के लीडर्स ने इसको माना। पीएम मोदी ने इसके बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया। ट्रंप ने अभी थोड़ी देर पहले कहा कि हमने धमकी दी कि अगर आपने सीजफायर नहीं किया तो हम व्यापार नहीं करेंगे तो भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हुए। अगर आपके सारे लक्ष्य हासिल हो गए थे तो फिर सीज़फायर की क्या ज़रूरत थी। कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि 140 करोड़ का देश ऐसी धमकी सह रहा है। नेहरू, इंदिरा गांधी, डॉ मनमोहन सिंह ने कभी तीसरे को दखलंदाजी नहीं करने दी। हमारी सरकार से मांग है कि UAPA में संशोधन करके पाकिस्तान को टेरर स्टेट घोषित करे और ट्रंप से कहें वह पाकिस्तान से ट्रेड नहीं कर सकता है। भारत की तुलना पाकिस्तान से नहीं की जा सकती है, यह बहुत ही आपत्तिजनक है। अमेरिका को भी मुंहतोड़ जवाब जाना चाहिए।
#IndiaPakistanCeasefire, #IndiaPakistanTension, #KapilSibal, #PMNarendraModi, #IndianArmy, #Pakistan, #india