Surprise Me!

MP News: Wedding Smoke Entry के दौरान Nitrogen Liquid Gas से गयी लड़की की जान, क्या है Risk ?

2025-05-14 209 Dailymotion

Nitrogen Gas Side Effects : शादी की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए आजकल नाइट्रोजन गैस का धुआं उड़ाया जाता है, जिससे दूल्हा-दुल्हन की एंट्री भव्य तरीके से दिखाई जा सके. इसका मकसद दूल्हा-दुल्हन को बादलों के बीच से निकलते हुए दिखाना होता है. हालांकि, मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक शादी-समारोह में हुई ऐसी ही कोशिश ने सात साल की बच्ची की जान ले ली. आइए आपको बताते हैं कि इंसानों की सेहत के लिए यह गैस कितनी खतरनाक होती है ?

#LiquidNitrogenAccident #MPNews #WeddingTragedy #NitrogenGasRisk #HealthHazard #RajgarhNews #SmokeEntryAccident #WeddingSafety #DangerousGas #LiquidNitrogenDeath #ABPLive #KhujnerNews #WeddingMishap #SafetyFirst #IndianWeddings #MPWeddingAccident