मोतिहारी ( बिहार ) – बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खुलने से लोगों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं जिससे उनकी बचत हो रही है। इस कारण से जनऔषधि योजना गरीबों के लिए एक उम्मीद बनकर उभरी है। जहां एक तरफ ये योजना गरीबों का आर्थिक बोझ कम कर रही है वहीं ये योजना आत्मनिर्भर बनने का माध्यम बनकर भी उभरी है। दरअसल मोतिहारी की ऐश्वर्य प्रिया एक गृहिणी थी और पढ़ी लिखी होने के बावजूद एक बेरोजगार थीं। इसी बीच उन्हें पता चला की अगर महिलाएं जन औषधि केंद्र खोलती हैं तो उन्हें एक रुपए भी सिक्योरिटी मनी नहीं देना होगा । इसके बाद उन्होंने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन किया। कुछ दिनों बाद अनुमति मिलने के बाद उन्होंने मोतिहारी में जन औषधि काउंटर खोल दिया। अब ऐश्वर्य प्रिया एक गृहिणी के साथ ही जन औषधि केंद्र की संचालक भी हैं और आत्मनिर्भर हैं। महिला दुकानदार होने के नाते जन औषधि केंद्र महिलाएं भी भारी संख्या में दवाएं लेने आती हैं। वहीं ग्राहकों का कहना है कि उन्हें यहां सस्ती दवाएं मिलती हैं जिससे उनकी बचत होती है।
#Bihar #Motihari #JanAushadhiKendra