Surprise Me!

बंगाल सरकार घबरा गई है क्योंकि उसका अंत अब नजदीक है: दिलीप घोष

2025-05-19 1,075 Dailymotion

पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल: मेयर फिरहाद हकीम के बयान पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब से 26,000 शिक्षकों की नौकरियाँ गई हैं वे अपने हक के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से करीब 18,000 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से परीक्षा पास कर नौकरी हासिल की थी। दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि सरकार इन ईमानदार लोगों को बदनाम कर रही है उन पर लाठीचार्ज करवा रही है, गालियाँ दिलवा रही है और झूठे केस दर्ज करवा रही है। सरकार घबरा गई है क्योंकि उसका अंत अब नजदीक है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि देश में कुछ लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे हैं जो बेहद गंभीर मामला है। ऐसे मामलों की सही से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। भारत में रहकर कोई भी व्यक्ति देश के खिलाफ बोलने या गद्दारी करने का हकदार नहीं है। सरकार को ऐसे देशविरोधी कामों पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए और मुझे भरोसा है कि ऐसा किया जाएगा।

#DilipGhosh #Teacherprotest #WestBengal #FirhadHakimstatement #JyotiMalhotraarrest #BJPleaderreaction #Lathichargeonteachers #Teacherjobscam