एक ट्रैवल व्लॉगर जो देश से गद्दारी कर बैठी! हरियाणा की यूट्यूबर Jyoti Malhotra को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स से जुड़ी पाक एजेंसियों को उसने भारत की संवेदनशील जानकारी दी — ऐसा FIR में दावा किया गया है। इस पूरे मामले पर टीवी एक्ट्रेस Rupali Ganguly यानी हमारी 'अनुपमा' ने तीखा रिएक्शन दिया है – उन्होंने कहा कि ‘एक को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए!’ जानिए कैसे रूपाली गांगुली ने इस देशद्रोही हरकत पर अपनी आवाज़ उठाई, और किन-किन लोगों पर एजेंसियां कर रही हैं अब पूछताछ। पूरी कहानी देखें इस वीडियो में।
#RupaliGanguly #JyotiMalhotra #SpyCase #Anupama #PakistanSpy #BreakingNews #IndianArmy #KashmirVlog #YouTubeIndia #NewsUpdate #ViralVideo #NationFirst #DeshBhakti
~PR.376~ED.134~HT.336~