Surprise Me!

बीडा ने 18 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

2025-05-21 2,258 Dailymotion

नीमराणा. औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के गांवों में बगैर भूमि रूपांतरण के प्रोपर्टी डीलर कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर महंगे दामों में आमजन को प्लॉट बेच रहे थे। इसको लेकर बुधवार को बीडा के अधिकारियों ने नीमराणा के कोलीला जोगा व माजरा काठ में 18 बीघा कृषि भूमि पर काटी गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है।