Surprise Me!

Pakistan आज Global Hub of Terrorism बन गया है – Priyanka Chaturvedi

2025-05-25 5 Dailymotion

दिल्ली – आज भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल यूरोपीय देशों के दौरे पर रवाना हो गया है। रवाना होने से पहले शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान आज आतंकिस्तान बन चुका है। आज पाकिस्तान ग्लोबल हब ऑफ टेररिज्म बन गया है। हाफिज सईद से लेकर ओसामा बिन लादेन की जड़ पाकिस्तान में मिली है। दुनिया भर में हमारा क्लियर मैसेज है कि पाकिस्तान को दुनिया से अलग करने की जरूरत है उसी से आतंक खत्म होगा। वहीं बीजेपी सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पाकिस्तान सालों से आतंकियों का सेंटर बन गया है। हमारा लक्ष्य है आतंकवाद को खत्म करना और पाकिस्तान को दुनिया से अलग करना । हम दुनिया को बताएंगे कि किस कारण से हमें ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाना पड़ा। वहीं एआईडीएमके के सांसद एम थंबीदुरई ने कहा कि हम दुनिया में पाकिस्तान के आतंकवाद का खुलासा करेंगे।

#PriyankaChaturvedi #Terrorism #BJP #AIDMK #Terrorism