पाकिस्तान (Pakistan) के सेना प्रमुख असीम मुनीर (Asim Munir)ने हाल ही में एक डिनर पार्टी रखी जिसमें प्रधानमंत्री शाहबाज (PM Shahbaz Sharif)शरीफ सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस समारोह के दौरान मुनीर ने शरीफ को एक पेंटिंग (Panting)भेंट की जिसका मकदस था, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को बताया। गिफ्ट की गई पेंटिंग असल में 2019 में चीनी (China) सेना के अभ्यास की एक तस्वीर थी। इस ब्लंडर से एक बार फिर आसिम मुनीर बेइज्जी के 'सेंटर ऑफ ग्रेविटी' बन गए
#asimmunir #indiapakistan #operationsindoor
~ED.110~HT.408~GR.122~