करण जौहर ने अपने बचपन की एक प्यारी सी याद को शेयर किया, जब उनकी मां हीरू जौहर और उनकी आंटीज ने 1981 में एक फैशन एग्जीबिशन ऑर्गेनाइज की थी, वो भी जाने-माने डिजाइनर अबू जानी के साथ। करण ने बताया कि उस इवेंट में उन्हें वेटरन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान को देखकर कितना स्टारस्ट्रक फील हुआ था। करण ने ये याद इंस्टाग्राम पर शेयर की, जहां उन्होंने एक मोनोक्रोम फोटो पोस्ट की। इस फोटो में उनकी मां हीरू जौहर और ज़ीनत अमान नजर आ रही हैं। लेकिन फोटो की सबसे खास बात ये है कि बैकग्राउंड में छोटा सा करण दोनों लेडीज़ के बीच से झांकता हुआ नजर आता है, wide-eyed और बहुत observant.
#KaranJohar #HirooJohar #ZeenatAman #AbuJani #FashionExhibition #ChildhoodMemories #BollywoodThrowback #VintageVibes #NostalgiaTrip #StarstruckMoment #1981Flashback #MonochromeMagic #FilmmakerLife #IconicEvent #BollywoodHistory #FamilyLove #FashionLegends #OldBollywoodCharm #KaranOnInstagram #TimelessBeauty