Surprise Me!

Kalki Dham जाएंगी Mamata Kulkarni, बताई ये खास वजह

2025-05-31 112 Dailymotion

नोएडा, यूपी: पूर्व अभिनेत्री और साध्वी ममता कुलकर्णी कल्कि धाम के लिए जाने वाली हैं। इससे पहले आईएएनएस से बातचीत में अपने कल्कि धाम जाने के पीछे के कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं कल कल्कि धाम जाने वाली हूं बाकी सब बातें मैं वहीं जाकर बताऊंगी। कल्कि धाम जाने की प्रेरणा से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं मां भगवती की अंश हूं जगतजननी मुझे ऐसे ही कामों के लिए धरती पर लाई हैं ऐसा मैं समझती हूं। कुंभ मेले में मैं स्नान करने गई थी वहां से मैं महामंडलेश्वर बनकर आ गई। भगवान आपको किस चीज के लिए कहां पर जाने का आदेश देते हैं ये सब ऊपरवाले पर छोड़ देती हूं।

#MamtaKulkarni #KinnarAkhara #Mahamandaleshwar #SanatanDharma #SpiritualJourney #Mahakumbh2025 #Prayagraj #Sannyas #YamaiMamtaNandGiri