Surprise Me!

पीएम की आयुष्मान योजना गरीबों और उम्रदराज लोगों के लिए बनी वरदान

2025-06-01 64 Dailymotion

गरीबों और उम्रदराज लोगों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना का कई लोग लाभ उठा रहे हैं, जिसके चलते बिहार के मोतिहारी में भी लोग प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इस योजना का लाभ ले रहे हैं। निजी अस्पताल के बेड पर इलाज करा रहे ये लोग कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे, लेकिन इन सभी का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के तहत हुआ है। इन मरीजों और उनके परिजनों की माने तो मोदी सरकार की ये योजना काफी लाभदायक है। 

#AyushmanCard, #AyushmanCardApplyProcess, #AyushmanCardApplyforseniorcitizens, #freemedicalcoverforseniorcitizens, #Rs5lakhmedicaltreatment #Motiharibi