Surprise Me!

Watch Video; मेरठ के वंश गुप्ता से जानिए कैसे पाई JEE Advanced Result 2025 में सफलता

2025-06-02 107 Dailymotion

मेरठः जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी हो गया है, जिसमें जिले के वंश गुप्ता को 289वीं मिली है. वंश अब आईआईटी कानपुर से सीएस में बीटेक करना चाहते हैं. वंश की मां ने प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं और पिता संजय कुमार एक अकाउंटेंट हैं.  ईटीवी भारत से खासबातचीत में वंश ने बताया कि उन्होंने अपने रूम में अपने लक्ष्य को लिखकर हर दिन उसे पाने के लिए प्रयास किया. वंश इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है. वंश ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते. जब कोचिंग होती थी तो लगभग 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे. जिस दिन कोचिंग नहीं होती थी उस दिन पढ़ाई के घंटे बढ़ा लेते थे. इस तरह उन्होंने एक दिन में अधिकतम 12 घंटे भी कई बार पढ़ाई की है  वंश गुप्ता ने बताया किपढ़ाई करते समय अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. वंश ने बताया कि जब पढ़ाई से ब्रेक लेते तो शतरंज या बास्केटबॉल खेलते थे. अब वह भविष्य में एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनकर देश में अपनी सेवा देना चाहते हैं.