Khan Sir Wife AS Khan Video: देश के मशहूर शिक्षक खान सर की शादी इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बनी हुई है. खान सर ने अपनी शादी को लेकर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया, लेकिन सोमवार को खान सर ने पटना के एक लग्जरी होटल में अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी (Khan Sir Reception Video). इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए देशभर के कई नामी चेहरे पार्टी में शामिल हुए. इन्हीं में से एक इसी कड़ी में देश की जानी-मानीं टीचर और केडी कैंपस की फॉउंडर नीतू मैम भी मंच पर पहुंची. (Khan Sir Wife AS Khan and Nitu Mam Video) लेकिन नीतू मैम ने मंच पर पहुंचकर कुछ ऐसा किया जो वायरल हो गया.
#khansir #khansirReception #nitumam #tejashwiyadav #khansirwife #patnakhansir #khansirwedding #khansirwifeakkhan
~PR.89~ED.106~GR.122~HT.96~