मुंबई : आईएएनएस से खास बातचीत में एक्ट्रेस नारायणी शास्त्री ने जल्द ही शुरू होने वाले बंगाली शो नॉयनतारा में काम करने की वजह बताई और उन्होंने बताया की उन्हें वो शो अच्छे लगते हैं जिसमें सबकुछ हो । इसके साथ ही उन्होंने शो में अपने डबल किरदार की जानकारी दी । वहीं उन्होंने बताया की वो स्पिरिचुअल चीजों पर विश्वास करती है, लेकिन नॉयनतारा ट्रेंड से हट कर सीरियल है । इसके साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण के द्वारा फिल्म छोड़ने के कॉट्रोवर्सी पर भी बात की और कहा कि अगर उन्हें काम करना है तो ये उनकी च्वाइस है ।
#BengaliShow #TVDrama #DoubleRole #SpiritualBelief #UniqueShow #BeyondTrends #ActressInterview #IANSExclusive #IndianTelevision #NewSerial2025 #MumbaiUpdates #TVBuzz #StrongWomen #CharacterReveal #EntertainmentNews #DeepikaControversy #ActressOpinion #TVUpdate